डीसीपी अमित तोलानी पहुंचे सदर बाजार थाना क्षेत्र के बड़वाली चौकी चौराहे पर

रोजे के वक्त लिया व्यवस्थाओं का जायजा, ट्राफिक समस्या पाए जाने पर टीआई को पुलिस जवान लगाने का आदेश दिए



इंदौर (चाँद पर उड़ान)। झोन 1 डीसीपी अमित तोलानी सदर बाजार थाना क्षेत्र के बड़वाली चौकी चौराहे पर पहुंचे और रमजान के मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ट्राफिक की समस्या पाई गई, जिस पर तत्काल टीआई को पुलिस जवान तैनात करने के आदेश दिए।

गौरतलब है कि झोन 1 के पुलिस उपायुक्त अमित तोलानी रमजान के मौके पर सदर बाजार थाना क्षेत्र के बड़वाली चौकी चौराहे पर पहुंचे और क्षेत्र का भ्रमण किया, भ्रमण के दौरान ट्राफिक की समस्या पाई गई। इस पर तत्काल सदर बाजार थाना टीआई सुनील श्रीवास्तव और संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए और रोजाना शाम 5 से 7 बजे तक ट्राफिक बैरियर लगाने के साथ ही पुलिस जवान तैनात करने के आदेश दिए। इसके अलावा क्षेत्र के दुकानदार और व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी मिले। उल्लेखनीय है कि पुलिस उपायुक्त अमित तोलानी अपनी सख्त कार्यशैली से पहचाने जाते हैं और खुद फील्ड में रहकर मोर्चा संभालते हैं। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधीनस्थों को भी नहीं बख्शते हैं। अभी हाल ही में डीसीपी अमित तोलानी ने वर्षों से थानों पर फेविकोल की तरह जमे सिपाही से लगाकर एसआईयों की रवानगी की यानी तबादला किया। इससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी काफी अच्छा साबित होगा क्योंकि वर्षों से एक ही जगह सालो यक रहने पर सिपाही से लेकर एसआई पैठ जमा लेते हैं और गुंडे, बदमाशों,भू माफियाओं, से संबंध बनाने में लग जाते हैं और थानों की गुप्त जानकारियां बाहर रहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डीसीपी अमित तोलानी ने सिपाही से लगाकर एसआई के ट्रांसफर किये।