खजराना थाने के लिस्टेड गुंडे कुख्यात अपराधी भय्यू सुरीला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चाँद पर उड़ान ब्रेकिंग

आजाद नगर लूट कांड में फरार, गैंगस्टार सलमान लाला को भी दी थी खुलेआम धमकी

अब पुलिस करेगी गुंडे भय्यू सुरीला के सुरताल ठीक

संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी होना चाहिए कार्रवाई



(मोहम्मद शाहरुख कुरेशी/9977149333)

इंदौर। आजादनगर लूटकांड में फरार चल रहे खजराना थाने के लिस्टेड गुंडे और कुख्यात अपराधी भय्यू सुरीला को आखिरकार खजराना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ही ली है। उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि वरिष्ठ अधिकारियों ने की है। वही पिछले दिनों सुर्खियों में आए गैंग स्टार सलमान लाला को भी सोशल मीडिया के माध्यम से खुलेआम चैलेंज देकर भय्यू सुरीला ने धमकी दी थी। 

खजराना थाने के लिस्टेड गुंडे भय्यू सुरीला पर डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा खजराना सहित विभिन्न थानों पर मुकदमें दर्ज है और अभी हाल ही में आजादनगर लूटकांड में फरार चल रहा है। आजदनगर में लूट की वारदात को अंजाम देते हुए भय्यू सुरीला फरार हो गया था। वही उसने टीआई के सामने अपराध न करने की कसम खाई थी और दूसरे ही दिन यह लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। सीसीटीवी फुटेज में भी भय्यू सुरीला लूट की वारदात को अंजाम देते हुए साफ दिखाई दे रहा है। इस मामले में आजादनगर पुलिस भी उसकी गिरफ्तारी लेगी। खजराना पुलिस को छकाए-छकाए फरार चल रहा भय्यू सुरीला काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। खास बात यह है कि पिछले दिनों सुर्खियों में आए गैंगस्टर सलमान लाला को भी गुंडे भय्यू सुरीला ने खुलेआम चैलेंज करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी थी और सामने आकर मिलने को कहा था, अब पुलिस उसके सुर ताल ठीक करेगी।



संरक्षण देने वालों के खिलाफ होना चाहिए कारवाही

खजराना थाने के लिस्टेड गुंडे भय्यू सुरीला को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए। कुछ दिन जेल में रहकर फिर से छूट जाता है और अपराध करता है। वहीं इसकी जमानत कौन देता है और कौन इसकी पैसों से मदद करता है , इसकी पूरी जानकारी पुलिस को निकाल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करना चाहिए, तब कहीं जाकर अपराधों में कमी आएगी और ऐसे अपराधी सुधर सकेंगे।