पहले राजेंद्र नगर थाना ट्रांसफर होने के बाद भी रिलीव नहीं हुआ था, क्षेत्र में अवैध धंधे करने वालों से उगाही करने के मामले में था सुर्खियों में
(मोहम्मद शाहरूख क़ुरैशी/99771-49333)
इंदौर (चाँद पर उड़ान)। सदर बाजार थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी रवि शुक्ला को इंदौर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा को की गई शिकायत के बाद पुलिस आयुक्त ने लाइन अटैच किया है। रवि शुक्ला क्षेत्र में लेन-देन और उगाही को लेकर सुर्खियों में था और इसकी शिकायत भी वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार की गई थी । इसी के चलते रवि शुक्ला को आज जारी हुई लिस्ट में पुलिस आयुक्त ने रक्षित केंद्र भेजा है।
विदित हो कि सदर बाजार थाने में खुफिया में पदस्थपुलिसकर्मी रवि शुक्ला अवैध काम धंधे करने वालों से उगाही को लेकर सुर्खियों में था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध पाडो की दुकान संचालित करने वालो और जुए-सट्टे वालो से लेन देन करता था। रवि शुक्ला का पिछले कुछ समय राजेन्द्र नगर ट्रांसफर भी हो गया था लेकिन नेताओं की शरण में जाने और मिन्नतें करने पर रुक गया था। क्षेत्र में पुलिस वर्दी का भी रोब झाड़ने से भी गुरेज नहीं करता था। इसी के चलते आज रवि शुक्ला पर पुलिस आयुक्त ने लाइन अटैच की कार्रवाई की है।