हाईकोर्ट की फटकार के बाद रिटर्निंग चुनाव अधिकारी दाऊद अहमद खान से लिया इस्तीफा, अब होगी नये अधिकारी की नियुक्ति
(मोहम्मद शाहरूख कुरैशी/99771-4933)

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चुनाव पहले ही काफी समय बाद हो रहे थे उसके बावजूद चुनाव होते-होते टलते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश सरकार में बोर्ड में सदस्य के रूप में पाँच लोगों की नियुक्ति भी कर दी गई हैं। अब शेष दो अन्य सदस्योंं की नियुक्ति के बाद बोर्ड पूरा मुकम्मल हो जाएगा। ईधर भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए जबलपुर हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चुनाव पर दो हफ्ते यानी १४ दिन के लिए फिर रोक लगाकर चुनाव रिटर्निंग अधिकारी दाऊद अहमद खान को दी गई जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े किये हैंं और फटकार लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए। जबलपुर हाईकोर्ट में विभिन्न याचिकाओंं पर लंबी बहस के बाद सुनवाई करते हुए इस हालत को सरकारी अधिकारियोंं की कंंगाली होने की बात भी कहीं और दाऊद अहमद खान पर प्रचलित मामलोंं का जिक्र करते हुए उन्हें तत्काल इस जिम्मेदारी से मुक्त करने के आदेश भी दिए। इस मामले में अल्पसंंख्यक कल्याण विभाग ने दाऊद अहमद खान से तत्काल इस्तीफा भी ले लिया है और उनकी रवानगी कर दी हैं। अब उनके स्थान पर नए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।